ताज्या घडामोडी

गोल्डन हज – उमरा टूर से ४२ हाजी उमरा करने के लिये मक्का सौदी अरब रवाना

गोल्डन हज – उमरा टूर से ४२ हाजी उमरा करने के लिये मक्का सौदी अरब रवाना
—————————————————
औरंगाबाद तारीख ३ ( नजीमोद्दीन काजी)
गोल्डन हज ओर उमरा टूर अँड ट्रॅव्हल्स औरंगाबाद से तीन ऑगस्ट २०२३ को सिल्लोड शहर , खुलदाबाद शहर ओर औरंगाबाद शहर से कुल मिलाकर ४२ हाजी महिला ओर पुरुष उमरा करने के लिये मक्का सौदी अरब के लिये मुंबई एअरपोर्ट से रवाना हुवे है. अल फिर्दोस ग्रूप का गोल्डन हज अँड उमरा टूर ये औरंगाबाद शहर मे हज ओर उमरा जाणे वाले हाजी लोगो के सेवा दे रहा है. गोल्डन टूर के तरफ से हाजी लोगो को दो बॅग फ्री दिये जाते है. एक बॅग समान के लिये ओर एक बॅग पासपोर्ट – कागझात राखणे के लिये. कपडे धोने के लिये फ्री मे लाऊंद्री सर्व्हिस है. मक्का ओर मदीना मे स्थानीक जियारते भी बस से फ्री मे कराई जाती है. सुभा का नाश्ता दोपहर का खाना ओर रात का खाना इंडियन खाणे की तर्ज पर है. वेज ओर नॉनव्हेज खाना शामिल है. मक्का ओर मदीना मे होटेल भी थ्री स्टार कॅटेगरी की है. होटेल भी जादा दूर नही है. सर्व्हिस भी अच्छि है.
तीन तारीख को ४२ हाजी उमरा के लिये गये उन्हे खुलदाबाद से डायरेक्ट मुम्बई एअपोर्टवर तक लक्झरी बस से ले जाया गया है. खुलदाबाद के ३६ हाजी, सीललोड के ६ हाजी ओर औरंगाबाद के दो हाजी उमरा करने मक्का सौदी अरब के लिये गये है. २० दीन के टूर पर हाजी लोग गये है. तौफिक अहमद खुलदाबाद , शेख इब्राहिम खुलदाबाद, ओर नजीमोद्दीन काजी ने गोल्डन हज अँड उमरा टूर ट्रॅव्हल्स की जाणकारी दी है.
गोल्डन हज अँड उमरा टूर ट्रॅव्हल्स का ऑफिस खुलदाबाद , मदीना मार्केट, हिंदी भवन के सामने, दुसरा मजला, शहागंज औरंगाबाद मे हैं.

Share

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!