भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद स्मृति दिन पर*
*भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद स्मृति दिन पर*
मौलाना अबुल कलाम आजाद के
107 साल पुराने स्वतंत्रता संग्राम मे मोह्तपुर्ण एतिहासिक भुमिका निभाने वाले साप्ताहिक “अल-बलाग, अल हिलाल” का प्रदर्शन और चर्चा सत्र का आयोजन.
.
प्रर्दशन का उदघाटन डाॅ मजहर खान (कोहेनुर शिक्षण संस्था औरंगाबाद)के हाथों किया गया.
रीड अन्ड लीड फाऊँडेशन के कार्यालय मिर्जा वर्ल्ड बुक हाऊस कैसर कालोनी दर्गाह हजरत निजामुद्दीन औलिया के सामने सुबह 10 बजे 12 बजे मौलाना अबुल कलाम आजाद के जिवन और कार्य पर चर्चा सत्र का आयोजन रखा गया था. चर्चा सत्र मे डॉ मजहर खान, शेख जिया सर (प्राईम स्टार इंग्लिश स्कुल) के एम चिश्ती सर,
खान जमील अहमद (मुख्याध्यापक अमानुल्लाह मोतीवाला हाईस्कूल) प्रा गणी पटेल, मिर्झा सलीम बेग (शिक्षक संघटना) महेबुब पठाण (माजी नगर सचिव) इर्शाद सर, ने मौलाना के जिवन और राष्ट्र के निर्माण मे इन के योगदान पर विस्तार से चर्चा की. रीड अन्ड लीड फाऊँडेशन के अध्यक्ष मिर्जा अब्दुल कय्युम नदवी ने कहा कि
मौलाना आजाद एक महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सैनानी, भारत के पहले शिक्षामंत्री कला संस्कृति अकादमी, IIT,IIM, UGC के निर्माता थे.
डॉ मजहर खान ने कहा कि
आज भारतरत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद के 65 वां स्मरण दिवस है वह कांग्रेस पार्टी के सब से कम आयु वाले दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं.
चर्चा सत्र मे उपस्थित मान्यवरों ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद के जिवन पर हर भाषा मे पुस्तकों का होना जरूरी है विशेष रूप से युवाओं के लिए..
कार्यक्रम यशस्वी करने के लिए एकबाल देशमुख, सय्यद आबेद ने परिश्रम लिया.
*मिर्जा अब्दुल कय्युम नदवी औरंगाबाद 9325203227*