ताज्या घडामोडी

Hajj 2023: हज पर जाने वालों के लिए बड़ी खबर, इस बार फ्री होगा आवेदन, मिलेगी भारी छूट… केंद्र सरकार का नया फैसला

Hajj 2023: हज पर जाने वालों के लिए बड़ी खबर, इस बार फ्री होगा आवेदन, मिलेगी भारी छूट…
नई दिल्ली
मुख्य संपदक काझी सलीम 
मुख्
केंद्र सरकार ने हज (Hajj 2023) यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. हज पॉलिसी 2023 के मुताबिक इस बार हज के लिए आवेदन फ्री होगा, यानी सभी हज यात्री मुफ्त में आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि पहले आवेदन के लिए 400 रुपये प्रति हाजी लिए जाते थे. इतना ही नहीं इस बार करीब 50 हजार प्रति हाजी छूट भी दी जाएगी. हाजियों को बैग, सूटकेस, छाता, चादर जैसे सामान के लिए अब पैसा नहीं देना होगा. वे अपने स्तर पर सामान खरीदकर ले जा सकेंगे.
नई हज योजना  के मुताबिक बुज़ुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को इस बार प्राथमिकता दी जाएगी. इतना ही नहीं 45 साल से ज्यादा की कोई भी महिला अब अकेले हज के लिए आवेदन कर सकेंगी. सरकार ने बगैर महरम वाली चार औरतों के साथ जाने का नियम खत्म कर दिया है. इस बार 1 लाख 75 हजार में से 80 फीसद हाजी हज कमेटी से की ओर से जाएंगे. जबकि 20 फीसद हाजी प्राइवेट टूर ऑपरेटर के जरिए हज के लिए रवाना होंगे.
केंद्र सरकार ने खत्म किया वीआईपी कोटा
वहीं बुधवार को केंद्र सरकार ने हज यात्रियों के लिए वीआईपी कोटे को खत्म कर दिया है. ऐसे में अब वीआईपी यात्रियों को भी आम हज यात्रियों की तरह यात्रा करनी होगी. सूत्रों के मुताबिक भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के साथ-साथ हज कमेटी को वीआईपी कोटा आवंटित था. मालूम हो कि साल 2012 में यह वीआईपी कोटा लागू किया गया था. इसके लिए 500 सीटें तय की गई थीं. इनमें 100 सीटें राष्ट्रपति, 75 उपराष्ट्रपति, 75 प्रधानमंत्री, 50अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और 200 सीटें हज कमेटी ऑफ इंडिया को आवंटित थी. इनमें से राष्ट्रपति के कोटे की 100 सीटों को छोड़कर अन्य सभी 400 वीआईटी सीटों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में ये सीटें भी आम लोगों को आवंटित की जा सकेंगी.
बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर चिंताओं के कारण लगाई गई पाबंदियों को कम किए जाने के बाद सऊदी अरब में सालाना हज यात्रा के इस साल महामारी पूर्व के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है. मालूम हो कि सालाना हज के मौके पर दुनियाभर के कई देशों से लाखों लोग इस्लाम में पवित्र माने गए शहर मक्का में जुटते हैं. इसे लोगों का सबसे बड़े जमावड़े में से एक माना जाता है.
नई पॉलिसी की मुख्य बातें.
नए आदेश के मुताबिक, इस बार हज यात्रा के लिए आवेदन फ्री होगा. अब जाने वाले को 50000 से 60000 कम खर्च करने होंगे
पिछली बार हज यात्रा में सामान्य हज यात्री का एवरेज खर्च 390000 था, जो इस बार घट जाएगा

पहले आवेदन करते वक्त सूटकेस ,छाता बैग,चादर का पैसा लिया जाता था,अब ऐसा नही होगा ,

यात्री अपने हिसाब से स्वयं समान खरीद सकते हैं. इसमें भी पैसे की बचत होगी.
इस बार 70 साल अधिक उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला महिलाओं को हजयात्रा में प्राथमिकता मिलेगी.
45 साल से अधिक उम्र की कोई भी महिला इंडिविजुअली भी एप्लीकेशन दे सकती है. इससे पहले चार औरतों को साथ जाने का नियम था.
175000 हज यात्रियों में से 80 प्रतिशत हज यात्री हज कमेटी ऑफ इंडिया के जरिए जाएंगे
20 फीसदी हज यात्री हज ग्रुप ऑर्गनाइजर के जरिए जाएंगे.
इस बार 25 एमबार्गेशन पॉइंट बनाए जाएंगे.
ये हाजी की मर्जी रहेगी कि वो किस एमबार्गेशन पॉइंट से जाएं
इस बार हाजी के स्वास्थ्य की जांच सिर्फ सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में होगी,प्राइवेट हॉस्पिटल की जांच मान्य नहीं होगी.

हर राज्य की हज कमेटी से एक अधिकारी भी हज पर जाएगा.
अब हर साल हज पॉलिसी जारी की जाएगी. पहले ये 5 साल के लिए तय किया जाता रहा है.

हज यात्रा में हाजी के ठहरने की समयावधि 40 के जगह 30 दिन का होगा. जरूरत पढ़ने पर ही 30 दिन से बढ़ाया जाएगा.

Chief Editor Kazi Salim Allauddin 9850140788 येवलाco Chif Editor DR..AFAZAL Devalekar Sarkar Mumbai +919004737999

आमचे आपल्या साठी अमुल्य प्रकाश poicetimes.co.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!