रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कार का भयानक हादसा; एक जख्मी
रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कार का भयानक हादसा; एक जख्मी
प्रतिनिधी शाहिद खान
जळगाव शहर के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास डिज़ायर कार का नियंत्रण टूटने से कार बहोत ही भयंकर हादसा सामने आया है। व कार चालक गंभीर रूप से घायल हो चुका है।
जानकारी के अनुसार आज 11 जनवरी बुधवार रात करीब 10 बजे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास 4 पहिया वाहन से उल्हास पवार नामक व्यक्ति तेज़ रफ़्तार कार चला रहा था, सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की कार इतनी तेज़ थी की कार ने पहले फॉर्च्यूनर को टक्कर मारी, फिर आईसर ट्रक को जिससे डिज़ायर कार बुरी तरह से चकना चुर हो गई, व चालक उल्हास पवार ज़ख़्मी हो गया, वही नागरिकों की मदद से ज़ख़्मी को तुरंत जिल्हा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वही कार से जिल्हा अधिकारी कार्यलय के कर्मचारी चंदू गुरुदाल जो नायब तहसीलदार रावेर निवासी का आइडेंटी कार्ड मिला है, आगे की जानकारी पोलीस कर रही हे।