ताज्या घडामोडी
तांबापुरा मे हिंदू मुस्लिम एकता की ओर से दि गई मदत

प्रतिनिधी शाहिद
तांबापुरा मे हिंदू मुस्लिम एकता की ओर से दि गई मदत
प्रतिनिधी शाहिद खान
जलगाव शहर के आंबडेकर नगर में १९-१२-२०२२ को घर को आग लगी थी उसी के कारन आज शनिवार के रोज दोपहर ३ बजे तांबापुर में हिंदू मुस्लिम एकता की ओर से ५१०० रुपये की मदद दि गई।
अनुताई कोळी, अनिल सोनवणे, हनिफ शाह बापु, आसिफ शाह बापु, मिलिंद सोनवणे, वसीम बापु, सुभाष भाई, सोनु कडक, उपस्थित थे!