ताज्या घडामोडी
हुनर सिखाने मे देर ना करे ….गरीब कि आस तुमसे है!जुडी
हुनर सिखाने में देरी ना करो
,हमारे यहा गरीब के साथ यही होता है
दर्जी 2, 2, साल बच्चे से काज,बटन करवाता है ,
मोटर साईकल मकैनिक 3_3 साल तक सिर्फ पहिया खोलने पर लगाये रखता है ,!
वेल्डिंग वाला सिर्फ 2,3 साल औजार उठाने मे लगाता है
ये गरीब घर के बच्चे होते हैं
मां रोजाना उन्हें रोटी देकर भेजती है कि मेरा बच्चा काम सीख रहा है, जल्द कारीगर बन जायेगा ,लेकिन उन्हें ,6-6 साल तक हुनर नहीं देते ,
ऐसे लोगों को 6 माह में हुनर सिखा कर रोजी कमाने के काबिल कर दो,,, अर्श का रब तुम पर बड़ी रहमते नाजिल करेगा |
वो गरीब बच्चा और उसका घर वाले की दुआ आप के हक मे कैसे होगी
ताकि वो जल्दी अपनी जरूरत पुरी कर सके