पनवेल में ताश के पत्तों की तरह गिरे इमारत के स्लैब ; 12 साल के बच्चे की मौत
पनवेल में ताश के पत्तों की तरह गिरे इमारत के स्लैब ; 12 साल के बच्चे की मौत
पनवेल तहसील के तहत आने वाले सुकापुर में रविवार की देर रात में एक इमारत के स्लैब ताश के पत्ते की तरह गिरी गई। इस हादसे में 12 साल के बच्चे की मौत हो गई।
वहीं 2 अन्या लोग घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पनवेल महानगरपालिका के अग्निशमन विभाग ने इमारत मलबा को हटाने का काम किया।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सूकापुर के नवजीवन सोसाइटी में हुआ। रविवार की देर रात में इस दो मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल और पहली मंजिल के घर के स्लैब तल मंजिल पर गिरे। जिसके मलबे में 3 लोग दब गए थे। इस हादसे में 12 साल के शुभम सुरेश राजभर नामक बच्चे की मौत हो गई। शुभम अपने परिजनों के साथ तल मंजिल पर रहता था। सूकापुर का इलाका ग्राम पंचायत के तहत आता है। यहां पर बनी 50 से अधिक इमारतें जर्जर हो चुकी है। जिन्हें खाली करने के लिए ग्राम पंचायत में नोटिस भी दिया था। जिसकी अनदेखी करके 3 परिवार इस इमारत में अपनी जान हथेली पर रखकर रह रहे थे। उस वक्त हादसे में शुभम की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। मामला दर्ज करके पोलिस आगे की जांच की जा रही है। इस घटना ने अन्य जर्जर खतरनाक इमारतों का मुद्दा खड़ा कर दिया है।